30 लाख दीपक अर्पण कर गुड़ी पड़वा पर होगा शिव ज्योति अर्पणम कार्यक्रम
उज्जैन 25 सितम्बर। विक्रमोत्सव-2025 में 26 फरवरी से 5 जून 2025 तक आयोजित किया
जायेगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने बुधवार दोपहर में विक्रमोत्सव-2025 व विक्रम व्यापार मेला की
पूर्व-तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक लेकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। बैठक में
विक्रमोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने निर्देश दिये कि विक्रमोत्सव के शुभारम्भ अवसर पर प्रसिद्ध कलाकारों की
संगीतिक प्रस्तुति, विक्रमोत्सव में कलश यात्रा, विक्रमादित्य व्यापार मेला, विभिन्न पुस्तकों का प्रकाशन,
विक्रम पंचांग 2081-82, आर्ष भारत द्वितीय संस्करण, सम्राट विक्रमादित्य अलंकरण, विक्रमादित्य के
न्याय पर 5 दिवसीय समागम पर चर्चा की गई।
सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से विक्रमोत्सव में जनजातीय कलाकारों द्वारा प्रस्तुतियां, आर्ष भारत
पर प्रदर्शनी, विक्रमकालीन मुद्रा एवं मुद्रांक, श्रीकृष्ण की चौंसठ कलाओं की मालवा की चितरावन शैली में
प्रदर्शनी, चौरासी महादेव, श्रीकृष्ण होली पर्व, विभिन्न मन्दिरों में प्रभु के श्रृंगार की प्रतियोगिताएं, लोकरंजन
कार्यक्रम जिसमें विभिन्न बोलियों का अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा, 10 दिवसीय
देश-प्रदेश के लोक कलाकारों द्वारा श्रीकृष्ण लीलामृत आदि विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन पर
चर्चा की गई।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विक्रमोत्सव में वैज्ञानिक दृष्टिकोण समाहित करने के लिये राष्ट्रीय
विज्ञान समागम जिसमें देश-प्रदेश के वैज्ञानिकों द्वारा भागीदारी की जायेगी का आयोजन भी किया जायेगा।
इसी के साथ चोल, पल्लव, द्रविड़, नागर आदि विभिन्न शैलियों के शिल्पकारों द्वारा महादेव शिल्प
कार्यशाला भी आयोजित की जायेगी। विक्रमोत्सव के दौरान गुड़ी पड़वा-2025 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित
किये जायेंगे, जिसमें सूर्योपासना, 30 लाख दीपक अर्पण कर महाकाल शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम एवं
3
कलाकारों की संगीतिक प्रस्तुति भी दी जायेगी। विक्रमोत्सव का समापन गंगा दशहरा 5 जून को जल गंगा
संवर्धन मिशन के साथ होगा।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में 5 जून को जल गंगा संवर्धन, हाट बाजार, कीर्ति मन्दिर के रिनोवेशन,
वीर भारत संग्रहालय की तैयारियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश दिये। बैठक में विक्रम व्यापार मेले के लिये
व्यवस्थित स्थल के चयन, एक ही स्थल पर वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स, खाद्य एवं मनोरंजन के सेक्टर,
अन्तर्विभागीय समन्वय, मेला स्थल पर आधारभूत सुविधाओं की व्यवस्था, संभावित व्यय, यातायात,
पार्किंग, आरटीओ व्यवस्था आदि के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती जयति सिंह, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीणा, एसडीएम
उज्जैन शहर श्री एलएन गर्ग, प्रभारी एसडीएम उज्जैन ग्रामीण श्रीमती कृतिका भीमावद, उप संचालक कृषि
श्री आरपीएस नायक आदि अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में विक्रमादित्य शोधपीठ से श्री श्रीराम
तिवारी वर्चुअली उपस्थित रहे।