“शिक्षण अभ्यास पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन”
राष्ट्र भारती शिक्षा महाविद्यालय में तीन दिवसीय शिक्षण
अभ्यास पूर्व प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसके
अंतर्गत महाविद्यालय के प्राध्यापकों द्वारा शिक्षण अभ्यास के
दौरान ध्यान देने योग्य महत्वपूर्ण बिदुंओं पर प्रकाश डाला गया
ताकि प्रशिक्षणार्थी प्रभावी रूप से शिक्षण अभ्यास कार्यक्रम को
पूर्ण कर सकें। शिक्षण अभ्यास के दौरान शिक्षण कार्य के
अतिरिक्त प्रशिक्षणार्थियों द्वारा की जाने वाली अन्य
गतिविधियों (जिम्मेदारियों) से भी अवगत कराया गया।
आकर्षक, औचित्यपूर्ण, कम लागत तथा पर्यावरण फ्रेंडली शिक्षण
सहायक सामग्री के निर्माण एवं उपयोग, शिक्षण उद्देश्यों का
लेखन, विद्यार्थियों की समस्याओं एवं स्तर की पहचान तथा
उपलब्धियों का यूनिट टेस्ट द्वारा कैसे परीक्षण किया जाऐ,
पाठ्यसहगामी क्रियाओं द्वारा सर्वागीण विकास कार्यशाला के
प्रमुख बिंदु थे।