top header advertisement
Home - उज्जैन << अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का दोषी पैरोल पर उज्जैन पहुंचा

अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट का दोषी पैरोल पर उज्जैन पहुंचा


वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट के दोषी कैदी पैरोल पर गुजरात अहमदाबाद से उज्जैन अपने घर आया। इस दौरान उज्जैन सहित गुजरात पुलिस भी सतर्क हो गई, और उसके घर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।

गुजरात अहमदाबाद में हुए सीरियल ब्लास्ट में उम्रकैद की सजा पा चुके आतंकी मोहम्मद शफीक अंसारी को कोर्ट ने 5 दिन की पैरोल दी है। जिसके बाद वो उज्जैन स्थित अपने घर पहुंचा है। सीरियल ब्लास्ट का दोषी की निगरानी के लिए गुजरात पुलिस बल उज्जैन पहुंचा है। वहीं, उज्जैन पुलिस बल को भी कैदी के घर पर निगरानी के लिए लगाया गया है।

उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि गुजरात से दो एसीपी के साथ अन्य टीम आई हुई है। बताया गया कि उम्रकैद काट रहा आतंकी, पारिवारिक कार्यक्रम होने पर चार दिनों के लिए घर आया है। अंसारी ने परिवार में गुजरात हाईकोर्ट से 24 से 29 सितंबर तक का पैरोल मांगा था। कोर्ट ने सशर्त उसकी मांग स्वीकार कर ली।

2008 सीरियल ब्लास्ट का दोषी

वर्ष 2008 में अहमदाबाद में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी और 200 से अधिक घायल हुए थे। इस आतंकी हमले के आरोप में पुलिस ने उज्जैन निवासी कमरुउद्दीन नागौरी, मोहम्मद सफीक अंसारी और मोहम्मद अबरार और महिदपुर के सफदर नागौरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

मामले में कोर्ट ने नागौरी और अंसारी सहित अन्य आरोपियों को दोषी करार देते हुए उम्रकैद की सजा सुनाई थी। तभी से ये सभी अहमदाबाद जेल में सजा काट रहे हैं।

Leave a reply