top header advertisement
Home - उज्जैन << महाकाल मंदिर परिक्षेत्र में केक काटकर मनाया जन्मदिन, मंदिर समिति ने कहा नियमों का है उल्लंघन

महाकाल मंदिर परिक्षेत्र में केक काटकर मनाया जन्मदिन, मंदिर समिति ने कहा नियमों का है उल्लंघन


उज्जैन - जन आस्था के केन्द्र महाकाल मंदिर की एक बड़ी नियमावली है। जिसकी जानकारी नहीं होने से अक्सर लोग, यहां पर वो कार्य कर बैठते हैं, जो उन्हें नहीं करना चाहिए। ऐसा ही एक मामला बुधवार को प्रकाश में आया। जिसमें कुछ युवा महाकाल लोक परिसर में एक जन्मदिन मनाते और केक काटते नजर आए। वैसे ये मामला मंगलवार का बताया जा रहा है, लेकिन इसका वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। बताया जा रहा है कि जिन लोगों ने यहां जन्मदिन मनाया वो मंदिर में वीआर तकनीक से दर्शनार्थियों को भस्मारती के दर्शन करवाते हैं। बहरहाल मामले के सामने आने पर मंदिर समिति ने अपनी ओर से इसे संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की बात कही है। दूसरी और मंदिर के पंडे-पुजारी इस तरह से मंदिर में जन्मदिन मनाना गलत बता रहे हैं। अब देखना होगा कि श्री महाकालेश्व मंदिर प्रबंध समिति इस मामले में क्या कार्रवाई करती है। क्योंकि इससे पहले भी मंदिर परिसर में केक काटकर जन्मदिन मनाने की घटनाएं हो चुकी है, लेकिन माफी मांग लिए जाने और खेद प्रकट करने के बाद उन मामलों में कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई।
ये था पूरा मामला
भोपाल की एक कम्पनी को वीआर तकनीक से महाकाल मंदिर की भस्म आरती दिखाने का ठेका दिया गया है। जिसके लिए यहां एक दर्जन से ज्यादा युवक-युवतियां कार्य करते हैं और रोजाना श्रद्धालुओं को भस्म आरती के दर्शन करवाते हैं। दो दिन पहले मंगलवार की शाम वीआर के लिए काम करने वाली कर्मचारी युवती का जन्मदिन उसके सहयोगियों द्वारा मनाया गया था। इनमें से एक साथी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। वीडियो में केक काट रही युवती के पास अन्य साथी कर्मचारी भी खड़े दिखाई दे रहे हैं। साथ ही ये भी दिखाई पड़ रहा है कि युवती मंदिर परिक्षेत्र में ही केक काट रही है। वीडियो में महाकाल लोक के भी दृश्य दिखाई पड़ रहे है।

Leave a reply