top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन की कॉलोनियों में दिखाई दिया सियार, लोगों में दहशत का माहौल

उज्जैन की कॉलोनियों में दिखाई दिया सियार, लोगों में दहशत का माहौल


उज्जैन - जंगली जानवर अब शहरी क्षेत्रों में दिखाई देने लगे हैं। उज्जैन में आगर रोड क्षेत्र की दो कॉलोनियों में सियार दिखाई देने से दहशत का माहौल है। सियार के सीसीटीवी कैमरे में नजर आने के बाद वन विभाग को इस मामले की शिकायत की गई। दो दिनों तक वन विभाग की टीम ने अपनी खोजबीन की, लेकिन सियार कहीं भी दिखाई नहीं पड़ा।
मिली जानकारी अनुसार आगर रोड़ की शिवधाम और राजरॉयल कॉलोनी में रात में सियार घूमता नजर आया था। कुछ लोगों ने जब सियार को देखा, तो आसपास के लोगों को बताया। इसके बाद रात के सीसीटीवी फुटेज चेक किए गए, तो सियार कॉलोनी में घूमता नजर आया। सियार की खबर से रहवासी दहशत में हैं। रहवासियों ने ये जानकारी वन विभाग को दी। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि उन्हें सियार के कॉलोनी में घूमने की शिकायत मिली थी। टीम ने लगातार दो दिन रात में भी सर्चिंग की, दोनों क्षेत्रों में सर्चिंग की गई, लेकिन सियार नहीं मिला। हो सकता है कि आसपास के जंगल क्षेत्र से वह इधर आ गया हो और सम्भवतः वापस चला गया हो। वन विभाग के अधिकारी का कहना है कि सियार अक्सर बकरी के बच्चे व अन्य छोटे जानवरों का शिकार करते हैं, इसलिए डरने की बात नहीं है।

 

Leave a reply