कलेक्टर ने किया निरीक्षण सीएमएचओ ने अधिकारियों के साथ चर्चा कर अस्पताल का किया दौरा
माधवनगर में अस्पताल की नई यूनिट बनाने की तैयारी कर ली गई है। इसे लेकर मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल ने दौरा किया व अधिकारियों के साथ चर्चा की। सभी विभागों के बीच नए अस्पताल यूनिट के निर्माण के विस्तार पर चर्चा की गई।
चर्चा में नए निर्माण की आवश्यकताएं, संसाधनों का आवंटन और टाइमलाइन पर विचार किया गया। कई अन्य मुद्दों पर भी बात हुई। इनमें जन औषधि की उपलब्धता और जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई। जन औषधि योजना के अंतर्गत आवश्यक दवाओं की सूची, उनकी उपलब्धता और वितरण की प्रक्रिया को सुधारने के लिए सुझाव दिए। चरक में ओपीडी सेवाओं की गुणवत्ता और मरीजों की देखभाल पर ध्यान केंद्रित किया गया। विशेष ध्यान उन मामलों पर दिया, जहां मरीजों को उचित समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा था। इस दौरान डॉ. अजय दिवाकर सिविल सर्जन, डॉ. नीतराज गौड़ आरएमो, डॉ. जितेंद्र रघुवंशी भी मौजूद रहे। माधवनगर अस्पताल के विभिन्न वार्डों का कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने मंगलवार दोपहर को निरीक्षण कर संबंिधतों को दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने माधवनगर अस्पताल में कैंसर ओपीडी, कीमोथैरेपी यूनिट, दंत चिकित्सा, मेडिकल वार्ड में भर्ती मरीजों आदि की जानकारी ली।