जल जीवन मिशन के समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पूर्ण किया जाये सीईओ जिला पंचायत द्वारा जल जीवन मिशन की बैठक ली गई
उज्जैन- मंगलवार को ज़िला पंचायत सभागृह में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक संपन्न हुई। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती सिंह ने निर्देश दिये कि इन्दोख समूह जल प्रदाय योजना के कांट्रेक्टर को शेष टंकियों को पूर्ण करने की कार्यायोजना तैयार कर शीघ्र पूर्ण किया जाये। साथ ही रोड रेस्टोरेशन के कार्यो को अक्टूबर माह में पूर्ण करने की कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुत की जाये। जल जीवन मिशन के समस्त कार्यों को गुणवत्तापूर्ण व समय सीमा में पूर्ण किया जाये। श्री घनश्याम उपाध्याय महाप्रबंधक म.प्र.जल निगम पीआईयू द्वारा जिले में कार्यरत एवं प्रगतिरत समूह व जल प्रदाय योजना की प्रगति से अवगत कराया गया। जल रेखा के माध्यम से की जा रही GIS मैपिंग एवं पंचायत दर्पण के माध्यम से जल प्रभार के संग्रहण पर प्रेजेंटेशन दिया गया। बैठक में अतिरिक्त मु.का.अधिकारी जिला पंचायत, कार्यपालन यंत्री, phed एवं जल निगम से उप महाप्रबंधक, प्रबंधक, प्रबन्धक (जनसहभागिता), उपप्रबंधक, SQC टीम, कांट्रेक्टर अन्य संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।