top header advertisement
Home - उज्जैन << फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण और मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न हुई

फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण और मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के सम्बन्ध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों की बैठक सम्पन्न हुई


उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता
में मंगलवार को प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में फोटो निर्वाचक नामावली
के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 एवं मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के सम्बन्ध में
विधानसभाओं से प्राप्त प्रस्तावों पर विचार-विमर्श हेतु मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की
उपस्थिति में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।
नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई कि बीएलओ द्वारा
घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य विगत 2 से 20 सितम्बर तक किया जा चुका है। मतदान केन्द्रों के
युक्तियुक्तकरण/पुनर्व्यवस्था, नामावली/ईपिक में विसंगतियों को दूर करना, जहां कहीं आवश्यक हो
निर्वाचक नामावली में धुंधली, खराब गुणवत्ता, विनिर्देशन और गैर-मानवीय छवियों को प्रतिस्थापित
करके अच्छी गुणवत्ता वाली तस्वीरों को सुनिश्चित करते हुए छवि गुणवत्ता में सुधार,
खण्ड/भागों की पुनर्रचना और मतदान केन्द्रों के खण्ड/भाग की सीमाओं के स्थान के प्रस्तावित
पुनर्गठन को अन्तिम रूप देने, मतदान केन्द्रों की सूची का अनुमोदन प्राप्त करना और कमियों की
पहचान कर रणनीति को अन्तिम रूप देने का कार्य आगामी 18 अक्टूबर तक किया जायेगा।
इसके पश्चात आगामी 19 अक्टूबर से 28 अक्टूबर तक प्रारूप-1-8 की तैयारी और एक जनवरी
2025 के संदर्भ में पूरक और एकीकृत ड्राफ्ट रोल तैयार करने का कार्य किया जायेगा। एकीकृत प्रारूप
मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन 29 अक्टूबर को किया जायेगा। दावे एवं आपत्तियां 29 अक्टूबर से 28
नवम्बर तक दर्ज की जायेंगी। इसके पश्चात 9 व 10 नवम्बर तथा 16 और 17 नवम्बर को विशेष
कैम्प लगाये जायेंगे। दावे-आपत्तियों का निराकरण आगामी 24 दिसम्बर तक किया जायेगा। नामावली के
हैल्थ पेरामीटर को जांचना, अन्तिम प्रकाशन के लिये आयोग की अनुमति प्राप्त करना, डाटाबेस को
अपडेट करना और परिशिष्टों को मुद्रित करने का कार्य एक जनवरी 2025 को किया जायेगा।
निर्वाचक नामावली का अन्तिम प्रकाशन 6 जनवरी 2025 को किया जायेगा।

Leave a reply