कलेक्टर ने समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को प्रशासनिक संकुल भवन के सभाकक्ष में समयावधि-पत्रों की समीक्षा बैठक ली। कलेक्टर ने बैठक के पूर्व गत दिनों राष्ट्रपति के उज्जैन आगमन और यहां आयोजित हुए मुख्य कार्यक्रमों के सफल क्रियान्वयन पर ड्यूटी पर लगे समस्त अधिकारी-कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी। बैठक में सदावल के प्रोजेक्ट की समीक्षा के दौरान भूमि आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में पात्र हितग्राहियों के पंजीयन का कार्य अभियान चलाकर पूर्ण करने के लिये कहा गया।