डेंगू की स्थिति की निरन्तर मॉनीटरिंग की जाये
उज्जैन- जिले में डेंगू की स्थिति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिये कि जिन शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू के प्रकरण आ रहे हैं, वहां की निरन्तर मॉनीटरिंग की जाये तथा स्थल निरीक्षण कर आमजन को डेंगू से बचाव के उपाय बताये जायें। साथ ही इसे रोकने के लिये आवश्यक कदम उठाये जायें। उक्त कार्यवाही से प्रतिदिन उन्हें अवगत कराया जाये।