top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्य अस्पताल हुआ चरक भवन इसलिए मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल में न जाए, ये खाली हो चुका

मुख्य अस्पताल हुआ चरक भवन इसलिए मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल में न जाए, ये खाली हो चुका


अंतत: मेडिकल कॉलेज के लिए जिला अस्पताल खाली कर दिया गया है। एक माह का समय इसकी शिफ्टिंग में लगना था लेकिन भोपाल से निर्देश के बाद महज 36 घंटे में ही संभाग के सबसे बड़े जिला अस्पताल को चरक चिकित्सालय में शिफ्ट कर दिया गया। मरीज भी अब इलाज के लिए जिला अस्पताल की बजाए चरक अस्पताल ही जाए, क्योंकि अब मुख्य अस्पताल चरक हो चुका है।

जिला अस्पताल से ओपीडी व सोनोग्राफी समेत अन्य यूनिट तो पूर्व में ही शिफ्ट कर दी गई थी लेकिन सभी वार्ड व भर्ती मरीजों को चरक में शिफ्ट करना चुनौतीभरा था लेकिन ये काम भी आखिरकार हो गया। सीएमएचओ डॉ. अशोककुमार पटेल व सिविल सर्जन डॉ. अजय दिवाकर भोपाल स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद पूरे स्वास्थ्य अमले के साथ लगातार 36 घंटे शिफ्टिंग में जुटे और एक-एक वार्ड को चरक में शिफ्ट कर दिया गया।

स्वास्थ्य अमले ने सबसे पहले यहां के उपकरणों को चरक भिजवाया, उसके बाद वार्डों में भर्ती मरीजों को लेकर गए। हड्‌डी से लेकर सर्जरी वार्ड समेत कई वार्ड अब चरक में पहुंचने के बाद यहां स्वास्थ्य अमले व डॉक्टरों ने एक ही जगह पर सेवा व इलाज कार्य शुरू कर दिया है।

Leave a reply