उज्जैन रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामलों में बढ़ी रोकथाम
रेलवे पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चोरी के मामलों में बढ़ी रोकथाम
श्रीमान सुधीर कुमार शाही, विशेष पुलिस महानिदेशक महोदय रेल भोपाल, और श्री संतोष कोरी, पुलिस अधीक्षक महोदय रेल इंदौर के निर्देशन में, जीआरपी उज्जैन की टीम ने सक्रियता से कार्य किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक मोतीराम चौधरी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है, जिसमें कई विशेषज्ञ पुलिसकर्मी शामिल हैं।
टीम ने रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों में चोरी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई में अप.क्र. 569/24 धारा 3050 बी. एन. एस. के तहत चोरी गई संपत्ति को भी जप्त किया गया है।
घटना का विवरण
फरियादिया लता कर्वा, जो कि अपने पति के साथ 5 सितंबर 2024 को पुणे से इंदौर यात्रा कर रही थीं, ने बताया कि रात के समय उनकी नींद के दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके पर्स से सोने-हीरे के आभूषण चुरा लिए। पर्स में दो सोने की चूड़ियाँ, दो सोने की गले की चैनें, एक सोने की नथ, और दो हीरे की अंगूठियाँ थीं, जिनकी कुल किमत लगभग 3 लाख रुपये आंकी गई है। ये आभूषण 44 साल पहले उनके पिता ने दहेज में दिए थे।
जीआरपी की टीम मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है।