top header advertisement
Home - उज्जैन << थाना चिमनगंज मण्डी पुलिस ने अपहृत तीन वर्ष के बालक रूद्राक्ष को किया सकुशल दस्तयाब

थाना चिमनगंज मण्डी पुलिस ने अपहृत तीन वर्ष के बालक रूद्राक्ष को किया सकुशल दस्तयाब


फरियादिया निवासी अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी ने थाने पर रिपोर्ट किया की दिनाँक 20.09.24 को रात्री 11.00 बजे फरियादिया का तीन वर्षीय पुत्र रूद्राक्ष का दो व्यक्तियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है, उक्त रिपोर्ट पर से थाना चिमनगंज मंडी पर अप क्र 668/2024 धारा 137 (2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा अपहृत बालक रूद्राक्ष की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन किया गया।जिस पर से गठित टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक रूद्राक्ष को दस्तयाब कर प्रकरण में घटना में शामिल आरोपी राहुल निवासी राजगढ़, गोविंद निवासी उज्जैन को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया आरोपीगण से अपहरण करने के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी हितेश पाटील, उनि. लक्ष्मण उईके, प्र. आर. 388 अशोक पाण्डे, आर. 1011 संदीप चौधरी का योगदान महत्वपूर्ण रहा हैl

Leave a reply