वृहद स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
उज्जैन- राष्ट्रीय पोषण माह हर वर्ष सितम्बर में मनाया जाने वाला वार्षिक अभियान
है। इसका मकसद कुपोषण को दूर करना और बेहतर पोषण और स्वास्थ्य प्रथाओं को बढ़ावा देना है।
प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी ‘सभी के लिए पौष्टिक आहार’ थीम अंतर्गत डॉ.ए.के. दीक्षित प्रधान वैज्ञानिक
एवं प्रमुख के मार्गदर्शन में तथा आयुष विभाग एवं हैण्ड इन हैण्ड गैर सरकारी संस्था के समन्वय से वृह्द
स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। संस्था प्रमुख डॉ.ए.के.दीक्षित द्वारा समस्त कृषक
महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए संतुलित भोजन, वैयक्तिक साफ-सफाई तथा विभिन्न
पोषण तत्वों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ.रेखा तिवारी वरिष्ठ वैज्ञानिक ने महिलाओं एवं किशोरी
बालिकाओं को स्वस्थ रहने हेतु नियमित व्यायाम, समय से पौष्टिक भोजन तथा प्रोटीन एवं लौह तत्वयुक्त
पदार्थों का अधिक से अधिक सेवन करने की समझाईश दी। श्रीमती रूचिता कनौजिया उद्यानिकी सहायक ने
संबंधित पदार्थों के महत्व के बारे में बताया। आयुष विभाग के डॉ.जितेन्द्र जैन आयुर्वेदिक चिकित्सा
अधिकारी ने खान-पान के साथ-साथ शुद्ध पेयजल के बारे में भी बताया तथा शुगर एवं बी.पी. को कन्ट्रोल
करने के तरीके भी बताये।