चौड़ीकरण वाले मार्ग पर मवेशियों के झुंड
केडी गेट से इमली तिराहा तक चौड़ीकरण वाले मार्ग में आवारा मवेशियों की संख्या दिनों-दिन बढ़ रही हैं। इससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। मार्ग में हादसे की आशंका बनी हुई। यह मार्ग महाकाल मंदिर-गोपाल मंदिर से होते हुए सीधे मंगलनाथ मंदिर पहुंच मार्ग है। लिहाजा यहां से श्रद्धालुओं की आवाजाही बनी रहती हैं। इसके अलावा मार्ग में स्कूल व कई धार्मिक स्थल भी है। ऐसे में यहां इन सभी के आवागमन के बीच में आवारा मवेशी अवरोध बन रहे है। खासकर गणेश चौक से ईमली तिराहा तक मवेशी ज्यादा होते हैं। क्षेत्रवासियों ने निगमायुक्त आशीष पाठक व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों से मांग की है कि मवेशियों की धरपकड़ करवाए अन्यथा प्रदर्शन किया जाएगा।