एक युवक के साथ दो युवकों ने गली से निकलने की बात पर मारपीट की गई
उज्जैन- एक युवक के साथ दो युवकों ने गली से निकलने की बात पर मारपीट की गई। मामला धोबी गली निकास चौराहा का है। धोबी गली निकास चौराहा निवासी 20 वर्षीय दिव्यांश पिता धीरज यादव के साथ गली से निकलने की बात पर धोबी गली में रहने वाले सागर लश्करी और साथी अभय चौहान द्वारा मारपीट की गई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया।