मासिक पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया
उज्जैन- भारतीय मजदूर संघ ने भरतपुरी स्थित कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया गया। भारतीय मजदूर संघ ने कर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। वर्तमान में कर्मचारी पेंशन स्कीम (ईपीएस) अंतर्गत 1 हजार रुपये पेंशन मिल रही है। जो आज इतनी महंगाई में पर्याप्त नहीं है। मासिक पेंशन 1 हजार से बढ़ाकर 5 हजार रुपये किये जाने हेतु ज्ञापन सौंपा गया।