top header advertisement
Home - उज्जैन << डॉ. महाडिक का चिकित्सा क्षेत्र में योगदान प्रेरणादायक -सीएम

डॉ. महाडिक का चिकित्सा क्षेत्र में योगदान प्रेरणादायक -सीएम


उज्जैन | डॉ. विजय महाडिक की जीवन यात्रा हमारे लिए प्रेरणादायी है। उनका व्यक्तित्व हमेशा प्रोत्साहित और प्रेरित करने वाला रहा है। समाजसेवा, चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में डॉ. विजय महाडिक का विशेष योगदान है। उन्होंने समर्पण और निष्ठा भाव से अपने कार्य को करते हुए आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से उज्जैन का गौरव बढ़ाया। उनके कार्य का प्रतिफल नजर भी आता है।

यह बात मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को इंदौर एयरपोर्ट परिसर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से उज्जैन में आयोजित डॉ. विजय महाडिक अमृत महोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी उपस्थित थे। निजी मेडिकल कॉलेज के बावजूद आरडी गार्डी मेडीकल कॉलेज देश दुनिया में अलग पहचान बनाने में सफल रहा। सीएम डॉ. यादव ने डॉ. महाडिक के अमृत महोत्सव पर शतायु होने की कामना की। उन्होंने कहा डॉ. महाडिक का जीवन कई अर्थों में चिकित्सा सेवा, शैक्षणिक संस्था के विकास, सीमित संसाधनों के बीच बेहतर प्रबंधन करने वाला रहा है। यह संस्था चुनौतियों के दौर सहित कोविड जैसी महामारी तथा चिकित्सा सेवा के माध्यम से सशक्त रूप से स्थापित हुई और आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज के माध्यम से उज्जैन का मान बढ़ाया है। डॉ. महाडिक का कार्य के प्रति जज्बा चिकित्सा के मूल स्वरूप को बनाए रखने के भाव के साथ प्रेरणादायी है।

Leave a reply