top header advertisement
Home - उज्जैन << वित्तीय साक्षरता का महत्व बताया

वित्तीय साक्षरता का महत्व बताया


बड़नगर | शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के अंतर्गत वित्तीय साक्षरता के संदर्भ में जागरूकता के िलए ऑफलाइन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता सीए लखन डाबी ने विद्यार्थियों को वित्तीय साक्षरता का महत्व, विभिन्न पहलुओं और व्यवहारिक अनुप्रयोग से परिचित कराया। अध्यक्षता प्राचार्य प्रो. लक्ष्मण चेलानी ने की। संचालन प्रकोष्ठ प्रभारी प्रो. मनोज लश्करी ने किया। प्रकोष्ठ सदस्य प्रो. यजुवेंद्र धाकड़ ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रो. कविता नागर, डॉ. दीपा वाड़िया, प्रो. आदित्य ठाकुर, प्रो. दर्शित गोखरू, प्रो. संजय जोहराम, डॉ. विकेश कुमार सिंह, डॉ. शाहीन खान उपस्थित थे। स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विद्यार्थियों ने परिसर में सफाई की। जानकारी कार्यक्रम अधिकारी प्रो.सुनीता कुमावत ने दी।

Leave a reply