top header advertisement
Home - उज्जैन << गोल्डमैन पहनते हैं एक किलो से ज्यादा के गहने

गोल्डमैन पहनते हैं एक किलो से ज्यादा के गहने


उज्जैन के एक शख्स की सोने के गहनों को लेकर दीवानगी इस कदर है कि वह एक किलो से ज्यादा जेवर पहनते हैं। इसी शौक के कारण लोग उन्हें गोल्डमैन के नाम से जानते हैं। वे 36 से ज्यादा बार ब्लड डोनेट कर चुके हैं। वह ब्लड बैंक भी चलाते हैं। इसके अलावा, होटल पर टोकन सिस्टम से गरीबों को खाना भी खिलवाते हैं।

इंस्टाग्राम पर उनके 40 हजार फॉलोअर्स हैं। उनके कुछ वीडियो को 30 से ज्यादा व्यू भी मिल चुके हैं। हम बात कर रहे हैं इंदौर गेट पर रहने वाले रोशन यादव की। रोशन जहां से भी गुजरते हैं, उन्हें देखने के लिए भीड़ जमा हो जाती है। लोग उनके साथ सेल्फी लेने लगते हैं।

बोले- परिवार में सब पहनते हैं, उसी से लगा शौक

47 साल के रोशन यादव प्रॉपर्टी, खेती किसानी के साथ दूध का बिजनेस करते हैं। रोशन बताते हैं, ‘सोना पहनने का शौक परिवार को है, लेकिन मैंने सोना तब से पहनना शुरू किया, जब सोने की कीमत 10 हजार रुपए तोला थी, तभी से मैं धीरे-धीरे जेवरात बनवाने लगा। वर्तमान में करीब सात गुना दाम बढ़ गए, लेकिन मैंने सोना खरीदना नहीं छोड़ा। मैं सोने को इन्वेस्टमेंट के रूप में देखता हूं, इसलिए जब जी होता है, खरीद लेता हूं।’

इतना सोना दिनभर पहनकर रखते हैं

रोशन बताते हैं, ‘गहनों में 350 ग्राम का ब्रेसलेट, 5 अंगूठी, चार चेन, 200 ग्राम की लॉकेट, कान की बाली शामिल हैं। महाकाल की कृपा से कोई डर नहीं लगता है। सोना सिर्फ रतलाम से खरीदता हूं। दीपावली के बाद गोवर्धन पूजन के दिन परिवार करीब 10 किलो सोना पहनकर रखता है।’

Leave a reply