top header advertisement
Home - उज्जैन << जैन संत आनंदसागर सूरिश्वर की 150वीं जयंती

जैन संत आनंदसागर सूरिश्वर की 150वीं जयंती


नागदा में गुरुवार सुबह जैन समाज के चल समारोह में स्वतंत्रता दिवस का उत्साह भी नजर आया। जैन संत आनंदसागर सूरिश्वरजी महाराज की 150वीं जयंती पर रथ यात्रा के साथ यह चल समारोह निकला।

चल समारोह के आगे चल रहे बच्चे तिरंगी छतरियों और ध्वज के साथ देशभक्ति के नारे लगाते चल रहे थे। कुछ बच्चे सैनिक की वेशभूषा में तैयार होकर चल रहे थे। चल समारोह में शामिल रथ पर समाज के ध्वज के साथ राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहरहा रहा था।

जैन गुरु आनंदसागर सूरिश्वरजी की 150वीं जयंती पर जैन समाज का एक चल समारोह निकला। साध्वीश्री विरागयशाश्रीजी के साथ चल समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए।

Leave a reply