पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास के साथ मनाया
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय उज्जैन में 78वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय एवं समारोहपूर्वक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि उज्जैन संभाग के राजस्व उपायुक्त एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के मनोनीत अध्यक्ष रंजीत कुमार। रंजीत कुमार ने ध्वजारोहण किया एवं बड़ी संख्या में उपस्थित विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा, पढ़ाई सबसे महत्वपूर्ण है। शिक्षा में भारत दुनिया भर में सदैव अग्रणी रहा। आज आपकी हिम्मत आप जो संघर्ष करेंगे आगे बढ़ने के लिए और देश को आगे बढ़ाने के लिए उससे जानी जाएगी। आप जितना अच्छा खेलेंगे उतना ज्यादा नाम कमाएँगे। देश का नाम रोशन करेंगे।
विद्यालय के उपप्राचार्य शशिकांत तिवारी ने कलर पार्टी के साथ मुख्य अतिथि का स्वागत किया। उन्होंने कहा, आपकी मेहनत देश के सपने साकार करेगी। आपकी सफलताएँ हम सबका माथा ऊँचा करती हैं। मेरी हार्दिक शुभकामनाएँ कि यों ही आपका और देश का नाम रोशन होता रहे।