top header advertisement
Home - उज्जैन << वर्जिन मेरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

वर्जिन मेरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया


वर्जिन मेरी स्कूल उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। आयोजन की शुरुआत संस्था के चेयरमैन शक्ति सिंह चौधरी के द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के साथ हुई। लक्ष्य खोड़े द्वारा संस्कृत, अलफैज़ अहमद जैदी द्वारा हिंदी व जिया चौहान द्वारा अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियों ने नृत्य की रंगारंग प्रस्तुतियों के माध्यम से सभी को भाव विभोर कर दिया।

कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया जिसमें प्री प्राइमरी और प्राइमरी के विद्यार्थियों ने भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के गणवेश में प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वार्ड क्रमांक 36 की पार्षद व एमआईसी सदस्य दुर्गा शक्ति सिंह चौधरी एवं इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर डॉ संजय वर्मा उपस्थित रहे। संचालन उत्कर्ष तोलानी व तीर्था व्यास द्वारा किया गया। आभार प्राचार्य इंजी ब्रजेश बागड़ी ने माना। राहुल मालवीय और सोनाली खंडेलवाल द्वारा शिक्षकों और विद्यार्थियो के साथ मिलकर विद्यालय प्रांगण को कुशलतापूर्वक खूबसूरती से सजाया गया। कार्यक्रम के पश्चात सभी विद्यार्थियों को मिठाई वितरण किया गया। उपप्राचार्य सिंधुजा आचार्य एवं एडमिनिस्ट्रेटर इंजी राहुल देव शर्मा समस्त स्टाफ सदस्यों के साथ उपस्थित रहे।

Leave a reply