top header advertisement
Home - उज्जैन << रक्षाबंधन पर्व के लिए सजे राखी बाजार

रक्षाबंधन पर्व के लिए सजे राखी बाजार


उज्जैन - रक्षाबंधन पर्व में कुछ ही दिन शेष हैं। त्यौहार को लेकर राखी बाजार भी सज गए हैं। बाजार में विभिन्न वैरायटी की राखियां देखने को मिल रही हैं। युवतियां व महिलाएं बाजारों में राखी खरीदारी के लिए पहुंच रही हैं। बाजार में हर बार की तरह इस बार भी चंदन, तुलसी, मोती, ब्रेसलेट, ज्वैलरी, कोलकाता कढ़ाई, सहित कई तरह की वैरायटियों में राखियां उपलब्ध हैं।
चंदन-तुलसी, मोती, ब्रेसलेट, ज्वैलरी, कोलकाता कढ़ाई वाली राखियों की मांग
राखी व्यवसायियों का कहना है कि इस बार राखी में वैरायटी बढ़ाई गई है। शिवलिंग, खाटू श्याम, राधाकृष्ण, राधे-राधे, श्रीराम लिखी राखियां भी बाजार में मौजूद हैं। बच्चों की पसंद का भी खास खयाल रखा गया है। उनकी पसंद के अनुरूप दुकानों में कार्टून, लाइट, गेम, कान्हा, महादेव सहित अन्य वैरायटी में राखियां उपलब्ध हैं। गिफ्ट पैक में भी राखियां बाजार में आई हैं। इसमें राखी के साथ रोली, अक्षत भी दिए जा रहे हैं।
जैसी वैरायटी वैसा दाम
राखी व्यवसायी बताते हैं कि राखियों में जिस तरह की वैरायटी है, उसी तरह के उसके दाम भी हैं। नार्मल राखियां पांच रुपये से लेकर पच्चीस रूपए तक उपलब्ध है। ब्रेसलेट वाली राखियां और चंदन व तुलसी वाली राखियां 50 से 100 रुपये तक की रैंज में मिल रही है। इनके अलवा ग्राहक जितनी अच्छी राखी की डिमांड करता है, उसी प्रकार के उस राखी के दाम होते हैं। वर्तमान में नार्मल राखी की मांग बहुत कम है। बजाय इसके, लोग भगवान की छवि वाली राखियां ज्यादा खरीद रहे हैं।

Leave a reply