top header advertisement
Home - उज्जैन << यातायात थाने से मालनवासा तक बन रहा सीधा फोरलेन

यातायात थाने से मालनवासा तक बन रहा सीधा फोरलेन


उज्जैन - उज्जैन विकास प्राधिकरण द्वारा 13 करोड़ रुपए खर्च करके शहर में मास्टर प्लान की प्रमुख सड़क एमआर-11 फोरलेन का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मामना जा रहा है कि जनवरी 2025 तक इस मार्ग का कार्य पूर्ण हो जाएगा। इस मार्ग के निर्माण से इंदौर और देवास रोड पर ट्रैफिक जाम या वीआईपी मूवमेंट होने पर लोगों को आवागमन में काफी सहूलियत मिलेगी।
यह सड़क यातायात पुलिस थाने के समीप से बिड़ला हॉस्पिटल, तारामंडल, इंजीनियरिंग कॉलेज रोड होते हुए पंचक्रोशी मार्ग को जोड़ने का कार्य करेगी। इसके निर्माण के बाद यूडीए की आवासीय योजना त्रिवेणी विहार, शिप्रा विहार, मालनवासा सहित करीब आधा दर्जन कॉलोनीवासियों को इंदौर और देवास रोड से चक्कर लगाकर नहीं आना-जाना पड़ेगा। उन्हें यातायात थाने से मालनवासा तक सीधा फोरलेन मिल जाएगा। जल्द ही यह रोड 45 मीटर चौड़ी होगी और इसके आसपास फुटपाथ तथा बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा। उज्जैन विकास प्राधिकरण से मिली जानकारी के अनुसार एमआर 11 मार्ग सिंहस्थ 2028 के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए भी काफी मददगार साबित होगा।

Leave a reply