उज्जैन पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया
उज्जैन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कक्षा 12वीं में श्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण छात्रा दीपिका यादव ने विद्यालय के प्राचार्य विवेक शर्मा एवं प्राचार्या शशि त्रिपाठी के साथ ध्वजारोहण किया। छात्रों ने इस अवसर पर देश भक्ति से परिपूर्ण कई रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया, इसके बाद "विकसित भारत" पर भाषण के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से "भारत में विकास के बढ़ते चरण " को प्रस्तुत किया गया एवं नृत्य नाटिका के माध्यम "भारतीय सेना" के शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की गई, साथ ही देश भक्ति के गीतों की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक मिलिन्द मुंगी, डॉ.श्रीमती शुभा मुंगी, एवं नंदिता मुंगी भी उपस्थित रहे। विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अतुल करंदीकर द्वारा आभार प्रदर्शन किया गया ।