लवकुश जयंती को लेकर बैठक आज
नागझिरी | कुशवाह समाज अपने आराध्य देव लवकुश की जयंती 19 अगस्त को जिला मुख्यालय पर मनाएगा। तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए गुरुवार को मांगरूल में बैठक का आयोजन होगा। इसमें कुशवाह समाज बहुल करीब 30 गांव के समाजजन शामिल होंगे। समाजजनों ने बताया पिछले 5 साल से लवकुश जयंती जिला मुख्यालय पर मनाई जा रही है। प्रभाग अध्यक्ष संतोष कुशवाह, महामंत्री संतोष कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, सत्यनारायण सोलंकी सहित समाज पदाधिकारी तैयारियों में जुटे हुए हैं। इस मौके पर बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहेंगे।