top header advertisement
Home - उज्जैन << विश्वहिंदू परिषद ने निकली मशाल रैली

विश्वहिंदू परिषद ने निकली मशाल रैली


विश्वहिंदू परिषद ने रेलवे स्टेशन स्थित शिव मंदिर से अखंड भारत दिवस पर मशाल रैली निकाली। रैली में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए।

बुधवार शाम 8:30 बजे विश्वहिंदू परिषद ने मशाल रैली निकाली। मशाल रैली से पहले मुख्य वक्ता आचार्य रामस्वरूप महाराज ने कहा कि देश 15 अगस्त आजाद तो हो गया लेकिन उस समय भारत खंडित भी हो गया।

हम खंडित भारत में रह रहे हैं। नेताजी सुभाष का चिंतन बहुत बड़ा था। अभी आजादी पूरी नहीं मिली है। शिवमंदिर पर आरती के बाद मशाल रैली प्रारम्भ हुई। मशाल रैली महात्मा गांधी मार्ग, मिर्ची बाजार, रामसहाय मार्ग सहित शहर के प्रमुख मर्गों से होकर निकली।

मशाल रैली में प्रमुख रूप से संयोजक विशाल सिंह, विहिप प्रखंड मंत्री मनीष व्यास, प्रखंड संयोजक आकाश चौहान, सह संयोजक राहुल कुशवाह ,पूर्व मंत्री सुल्तान सिंह शेखावत ,पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, पार्षद साहिल शर्मा, गोलू यादव, शिवा पोरवाल, रामू सिसौदिया

हिंदू जागरण मंच के हेमू चंदेल विहिप के रामगोपाल परमार, रमेश प्रजापत, गौरव शर्मा, रोशन शुक्ला, संदीप कछावा, नरेंद्र माली, मंगल कछावा, कमल माली, धर्मेंद्र चौधरी, संगठन मंत्री मोहन राठौर, समरथ सेन, हिंदू जागरण मंच के अजय जाटवा, मेहरबान सिंह, अनिल व्यास मुकुल सेन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के भेरु सिंह चौहान व्यापारी श्याम पोरवाल, सुरेन्द्र कांकरिया मौजूद रहे।

Leave a reply