स्थापना दिवस समारोह 17 से 19 अगस्त तक मनाया जायेगा शोभा यात्रा 16 अगस्त को निकाली जायेगी
उज्जैन- महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेदविद्या प्रतिष्ठान उज्जैन में स्थापना दिवस
समारोह 17 से 19 अगस्त तक मनाया जायेगा। शोभा यात्रा 16 अगस्त को प्रात: 8 से 11 बजे तक
निकाली जायेगी। संस्थान के सचिव प्रो.विरूपाक्ष वि.जड्डिपाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चतुर्वेद
वेदान्त्याक्षरी स्पर्धा शनिवार 17 अगस्त को प्रात: 9.30 बजे से आरम्भ होगी। चतुर्वेद शलाका स्पर्धा इसी
दिन 17 अगस्त को अपराह्न 3 से शाम 5.30 बजे तक आयोजित होगी। वेदिक प्रश्नोत्तरी स्पर्धा रविवार
18 अगस्त को प्रात: 10 बजे से आयोजित होगी। पुरस्कार वितरण एवं समापन कार्यक्रम सोमवार 19
अगस्त को प्रात: 9 से पूर्वाह्न 11 बजे तक आयोजित होगा।