तीन चरणों में स्कूली बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा प्रथम चरण में अगस्त माह की 8, 22 एवं 29 तारीख को टीकाकरण किया जायेगा
उज्जैन- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल ने बताया कि
डिप्थीरिया रोग को जड़ से मिटाने हेतु नियमित टीकाकरण अन्तर्गत डी.पी.टी.-5, टी.डी.-10 तथा टी.डी.-16
के कवरेज बढ़ाने हेतु प्रदेश के समस्त शासकीय शालाओं में पंजीकृत 5-6 साल (पहली कक्षा), 10 साल
(पांचवी कक्षा) एवं 16 साल (ग्यारहवी कक्षा) के शत-प्रतिशत बालक एवं बालिकाओं का डी.पी.टी./टी.डी.
टीकाकरण किया जाना है। इस क्रम में प्रथम फेज में टी.डी. टीकाकरण माह अगस्त में 8, 22 एवं 29
तारीख, माह सितंबर में 12, 19 एवं 26 तारीख में तथा माह अक्टूबर में 3, 10 एवं 24 तारीख को
टीकाकरण कार्य सम्पादित किया जायेगा। टी.डी. टीकाकरण कक्षा 5 एवं 11 के विद्यार्थियों (टी.डी.-10 एवं
टी.डी.-16) का किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न राज्यों में बढते केस तथा मृत्यु प्रकरणों को दृष्टिगत रखते हुए
मध्य प्रदेश में डिप्थीरिया के केसों के बचाव एवं नियंत्रण हेतु समस्त शासकीय शालाओं में पंजीकृत 5, 10
एवं 16 साल के शत-प्रतिशत बालक एवं बालिकाओं का डी.पी.टी./टी.डी. टीकाकरण वर्ष 2024-25 में करना
है।