विभाजन विभीषिका पर प्रदर्शनी
उज्जैन- अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा देश की विभाजन विभीषिका पर आज
टावर चौक फ्रीगंज उज्जैन पर प्रदर्शनी आयोजित की गई l जिसमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्रेम नारायण
नागर का सम्मान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री बलराम बैरागी तथा आरसेटी निदेशक श्री अजय शंकर सिंह
द्वारा किया गयाl
श्री नागर ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान अपने अनुभव साझा किए l उन्होंने महात्मा गांधी,पंडित
जवाहर लाल नेहरू तथा सरदार वल्लभ भाई पटेल के साथ के अपने संस्मरण भी सुनाए l अग्रणी जिला
प्रबंधक श्री बलराम बैरागी ने भी युवाओं को देश के इतिहास के बारे में बताया l इस अवसर पर बड़ी संख्या
में युवाओं तथा महिलाओं ने भी भागीदारी कीl आरसेटी संस्थान निदेशक श्री अजय शंकर सिंह, श्री अरविंद
नरवरे, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय तथा आरसेटी उज्जैन का समस्त स्टाफ भी उपस्थित था।