top header advertisement
Home - उज्जैन << चलित मोबाइल सांची पार्लर का उद्घाटन उज्जैन नगर निगम सभापति माननीय कलावती यादव जी के द्वारा किया गया

चलित मोबाइल सांची पार्लर का उद्घाटन उज्जैन नगर निगम सभापति माननीय कलावती यादव जी के द्वारा किया गया


उज्जैन महाकाल परिक्षेत्र  में आज पहला चलित मोबाइल सांची पार्लर का उद्घाटन उज्जैन नगर निगम सभापति माननीय कलावती यादव जी के  द्वारा किया गया इस व्यवस्था के द्वारा महाकाल आने वाला श्रद्धालुओं को शुद्ध दूध से निर्मित श्रीखंड, मीठा दूध, पेड़े,  कुकीज, आइस क्रीम, दूर-दूर से आने वाले दर्शनार्थियों को आसानी से प्राप्त होगी  इसमें खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को शील्ड पैक दूध प्राप्त होगा जो बाबा महाकाल को भी अर्पित कर सकते है साथ ही बच्चो के लिए भी उपयोगी होगा , जल्द ही महाकाल मंदिर के आसपास आने वाले भक्तों को और भी चलित  मोबाइल सांची पार्लर  उपलब्ध हो पाएंगे इस बात की जानकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी दुग्ध संघ डीके पांडे ने दी, साथ ही आज भवानी सिंह के साँची पार्लर के उद्घाटन कार्यक्रम में शहर के कई गणमान्य जन उपस्थित रहे

 

Leave a reply