top header advertisement
Home - उज्जैन << केनरा बैंक द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की मेधावी छात्राओं को छात्रवृति वितरण ।

केनरा बैंक द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की मेधावी छात्राओं को छात्रवृति वितरण ।


केनरा बैंक द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति की मेधावी छात्राओं को छात्रवृति वितरण ।
सामाजिक दायित्व निर्वहन योजना (CSR) के अंतर्गत केनरा बैंक क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा डॉ अम्बेडकर विद्या ज्योति छात्रवृति वितरित की गयी। कक्षा 5वी से कक्षा 10वी तक की मेधावी छात्राए जो की अनुसूचित जाति अवं अनुसूचित जनजाति से आती है उन्हें कक्षा 5वी से कक्षा 7वी में 3000/- रु एवं कक्षा 8वी से 10वी में 5000/- रु वार्षिक छात्रवृति प्रदान की गयी।
78 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर पूरे भारतवर्ष में केनरा बैंक के द्वारा 7457 शहरी, अर्ध शहरी अवं ग्रामीण शाखाओ में यह समारोह आयोजित किया जा रहा है जिसमे यह छात्रवृति वितरित की जा रही है जिसकी समग्र निधि 18 करोड़ रूपए है जिससे लगभग 45000 छात्राए लाभान्वित हो रही है। इसी तारतम्य में केनरा बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन द्वारा यह समारोह आयोजित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के अंतर्गत 12 जिले आते है और सभी जिलों में यह समारोह बैंक द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जिसमे 321 बालिकाओ को इस छात्रवृति का लाभ प्रदान किया जायगा।
उज्जैन के समारोह के मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र आर्या जी थे जो को जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय उज्जैन से है। मुख्य अतिथि महोदय ने छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित किया एवं उनके उज्वल भविष्य की कामना की। इसके साथ ही बैंक द्वारा प्रायोजित छात्रवृति योजना की सराहना एवं बैंक द्वारा लिए गय सामाजिक उत्थान के प्रयासों की प्रशंसा की। उज्जैन शहर में स्थित केनरा बैंक की शाखाओ से पात्र बालिकाए शिक्षक अवं अभिभावक गण मौजूद रहे।
केनरा बैंक क्षेत्रीय प्रमुख श्री विजय कुमार जी ने बालिकाओ का मार्गदर्शन एवं उत्साहवर्धन किया इसके साथ-साथ बैंक के व्यापार, अपेक्षाए दायित्व और उत्पादों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। केनरा बैंक आसपास के सभी क्षेत्रो के लिए बैंकिंग सुविधाओ का केंद्र बन चुकी है व अपने नए उत्पादों के साथ सदैव सेवा के लिए तत्पर है।
इस अवसर पर श्री सत्येन्द्र कुमार (मंडल प्रबंधक), श्री चेतन यादव (मंडल प्रबंधक), श्री राजन कुमार सिंह (मंडल प्रबंधक). श्री रितेश कुमार (मंडल प्रबंधक) उपस्थित रहे। संसाधन अनुभाग से रविन्द्र तोमर एवं नैना कुशवाहा, वित्तीय समावेशन अनुभाग से प्रगति चतुर्वेदी एवं विपणन अनुभाग से प्रवीण कुमार शर्मा एवं पंकज छलोत्रे ने कार्यक्रम में भाग लिया। श्री राहुल भदानी (मंडल प्रबंधक) द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Leave a reply