केडी गेट-ढाबा रोड पर 3 घंटे तक ट्रैफिक जाम
श्रावण में पुराने शहर की यातायात व्यवस्था जाम हो गई है। ढाबा रोड से लेकर केडी गेट तक के मार्ग पर मंगलवार को करीब तीन घंटे तक जाम लगा रहा, जिसमें श्रद्धालु फंसे रहे। ऑटो रिक्शा के रांग साइड से आने और वाहन चालकों के बीच में विवाद होने के चलते लोगों का निकलना मुश्किल हो गया।
श्रावण में देश-विदेश के श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन के लिए आ रहे हैं और छत्रीचौक व ढाबा रोड बाजार में राखी की ग्राहकी भी शुरू होने से ट्रैफिक का लोड बढ़ गया है। इससे ढाबारोड, सराफा, गुदरी चौराहा, छत्रीचौक तथा कमरी मार्ग से लेकर केडी गेट तक के क्षेत्र में जाम लग रहा है। ई-रिक्शा व ऑटो रिक्शा चालक सवारी बैठाने और उतारने के लिए बीच रास्ते में ही वाहन रोक देते हैं, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है। रास्ते जाम के ये हालात चौबीस खंभा माता मंदिर के समीप वाले रोड से शुरू होती है।
यहां चौपहिया वाहन सड़क को क्रॉस कर निकलते हैं, इसी दौरान जाम लग रहा है। मंगलवार को ढाबा रोड व केडी गेट के बीच लंबा जाम लग गया। इसमें करीब तीन घंटे तक श्रद्धालु फंसे रहे। इसे लेकर वाहन चालकों के बीच में विवाद की स्थिति भी बनती रही। मंगलवार को ढाबा रोड स्थित गैबी हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का आवागमन बना हुआ था और महाकाल मंदिर मेंं दर्शन के बाद श्रद्धालु कालभैरव मंदिर की ओर जा रहे थे।
छत्रीचौक और आसपास के बाजार में त्योहारों की खरीदारी भी चल रही है। इसके चलते सड़कों पर भीड़ का दबाव बढ़ गया और यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि गोपाल मंदिर से लेकर छत्रीचौक, ढाबा रोड, कमरी मार्ग तथा केडी गेट क्षेत्र में हर दिन जाम लगता है। बावजूद यातायात पुलिस ट्रैफिक जाम से मुक्त करवाने में नाकाम रही है।