कोलकाता से आए 250 कावड़ियों ने महाकाल को चढ़ाया नर्मदा का जल - मंदिर परिसर में किए भजन, कलेक्टर व पुजारी का किया सम्मान
उज्जैन- मस्त कावड़िया संघ कोलकाता के 250 कावड़ यात्रियों ने मंगलवार को भस्मारती के दौरान भगवान महाकाल को नर्मदा का जल चढ़ाया। कोलकाता का यह कावड़ संघ सबसे पुराना बताया जाता है जो कि 27 सालों से निरंतर कावड़ यात्रा लेकर उज्जैन के ज्योतिर्लिंग महाकालेश्ववर मंदिर में आ रहा है।
यात्रा के प्रमुख किशन पसारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोलकाता से विभिन्न साधनों से 7 अगस्त को समस्त कावड़िए खेड़ी घाट ओकारेश्वर पहुुंच गए थे। वहां से मां नर्मदा का पवित्र जल कावड़ में भरकर 121 किलो मीटर की पैदल यात्रा करते हुए सोमवार को उज्जैन पहुंचेे और मंगलवार की अल सुबह भस्मारती में जल चढ़ाकर भगवान महाकाल के दर्शन किए। कावड़ियों ने अपनी ओर से भगवान महाकाल का विशेष शृृंगार, फूलों की सजावट आदि भी करवाई तथा सुबह परिसर में भजन आरती की इसके पश्चात श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समति के अध्यक्ष एवंं कलेक्टर नीरज कुमार सिंह एवं पुजारी महेश गुरु, विजय गुरु, गोपाल गुरु का सम्मान किया। यात्रा में कोलकाता के अलावा दिल्ली, उत्तराखंड व आसाम आदि राज्यों के कावड़िए भी शामिल हुए।