पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री यादव ने छात्रावासों का निरीक्षण किया
उज्जैन- सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा
जानकारी दी गई कि गत दिवस पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के सदस्य श्री ऋषि कुमार यादव ने उज्जैन
प्रवास के दौरान पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक कन्या छात्रावास महानन्दा नगर एवं पिछड़ा वर्ग पोस्टमैट्रिक बालक
छात्रावास लालपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने छात्रावास की व्यवस्था के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं
से चर्चा की। श्री यादव के द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत छात्रावास परिसर में पौधारोपण भी
किया गया।
उनके द्वारा छात्रावासों के उन्नयन के लिये किये जा रहे कार्यों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं को
अवगत कराया गया। साथ ही पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में मेस सुविधा, वाईफाई आदि के लिये किये जा रहे
प्रयासों की जानकारी दी और इन्हें शीघ्र ही पूरा किये जाने का आश्वासन भी दिया। श्री यादव ने छात्रावास
में साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में संतोष व्यक्त किया। इस दौरान पिछड़ा वर्ग और
अल्पसंख्यक कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारी तथा छात्रावासों के अधीक्षक मौजूद थे।