क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट बढ़ाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाली आरोपियों को गिरफ्तार किया
उज्जैन राज्य साइबर पुलिस ने क्रेडिट कार्ड रीवार्ड प्वाइंट बढ़ाने के नाम पर 6 लाख रुपए की ठगी करने वाली आरोपियों को गिरफ्तार किया है आपको बता दे ऋषि नगर में रहने वाले mpeb से रिटायर इंजीनियर kl मलिक को एक कॉल आया कॉल करने वाले द्वारा उनको क्रेडिट कार्ड और बैंक खाते के रिवॉर्ड पॉइंट वह कैशबैक देने का झांसा दिया गया वह बैंक से संबंधित जानकारी लेकर उनके मोबाइल पर ओटीपी आया और उनके खाते से करीब 5 लाख 97000 की ठगी की गई जिस पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश की
और उन्हें पकड़ लिया फ़िलहाल जाँच जारी है