एक युवक शिप्रा नदी पर स्नान के दौरान गहरे पानी में जाने से डूबने लगा, होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान ने बचाया
उज्जैन- देवास से एक 20 वर्षीय युवक उज्जैन में दर्शन करने के लिये आया था। युवक शिप्रा नदी पर स्नान कर रहा था। स्नान के दौरान 20 वर्षीय संतोष रामघाट पर गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। जिसे होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान रामकिशन पंवार द्वारा सकुशल बचाया गया।