स्वतंत्रता दिवस की फाइनल रिहर्सल,एडीएम ने फहराया तिरंगा
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को जिले में आजादी के जश्न का प्रमुख कार्यक्रम दशहरा मैदान पर आयोजित होगा। मुख्य समारोह की मंगलवार को फाइनल रिहर्सल की गई। जिसमें मुख्य अतिथि एडीएम अनुकूल जैन द्वारा ध्वजारोहण कर परेड की सलामी, परेड निरीक्षण, मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन, मार्च पास्ट का अंतिम रिहर्सल किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा भी प्रस्तुति देकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का अंतिम अभ्यास किया गया। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मिनट टू मिनट कार्यक्रम के अनुसार रिहर्सल की गई।
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा की उपस्थिति में समारोह की फाइनल रिहर्सल की गई। कलेक्टर-एसपी ने तैयारियों का निरीक्षण कर समारोह के गरिमामय आयोजन के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।