top header advertisement
Home - उज्जैन << एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक

एडीएम अनुकूल जैन बने महाकाल मंदिर प्रशासक


महाकाल मंदिर समिति के नए प्रशासक होंगे एडीएम अनुकूल जैन,वे एडीएम के साथ साथ महाकाल मंदिर के प्रशासक का भी दायित्व सम्भालेंगे। 10 अगस्त को महाकाल मंदिर के पूर्व प्रशासक मृणाल मीणा को शासन के आदेश के बाद बालाघाट कलेक्टर बनाया गया था। रविवार को ही मीणा ने ज्वाइन भी कर लिया था। मीणा के जिला पंचायत में सीओ के पद पर भी थे उनके जाने के बाद महेंद्र कवचे को जिला पंचायत के सीओ पद का प्रभार सौपा है।

मृणाल मीणा करीब चार माह तक महाकाल मंदिर समिति में प्रशासक के पद पर रहे। महाकाल मंदिर के गर्भ गृह में लगी आग के बाद मीणा को 29 मार्च को प्रशासक बनाया गया था। अब मंदिर की व्यवस्थाओ को कमान अनुकूल जैन संभालेंगे। जैन ने मंगलवार दोपहर को प्रशासक का पद ज्वाइन करने के बाद भास्कर से कहा की एक भक्त होने के नाते में महाकाल मंदिर की व्यवस्थाओ को संभालूंगा। श्रधालुओं को दर्शन सहज मिल सके ,मंदिर की व्यवस्थाओ में सुचारु रूप से चलती रहे यही प्राथमिकता होगी।

Leave a reply