top header advertisement
Home - उज्जैन << 4 हजार किलो अमानक पॉलिथीन जब्त

4 हजार किलो अमानक पॉलिथीन जब्त


उज्जैन - शासन के निर्देश पर अमानक पॉलिथीन को लेकर जिला प्रशासन और नगर निगम पहले से कार्रवाई करते आ रहे हैं। लेकिन प्रतिबंध के बाद भी शहर में अमानक पॉलिथीन का कारोबार किया जा रहा है। मंगलवार को नगर निगम ने पटेल नगर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए चार हजार किलो से अधिक पॉलिथीन जब्त किया। निगम अधिकारी ने बताया कि उन्होंने रात में ही ऑटो में पॉलिथीन को लाते हुए देख लिया था, लेकिन सुबह जब वो माल उतारने पहंुचा, तो पटेल नगर में पार्क के पास उस स्थान पर दबिश दी गई जहां पहले से भारी मात्रा में पॉलिथीन रखा हुआ था। निगम दल के अनुसार मौके से 4 हजार 29 किलो पॉलिथीन जब्त किया गया है। वे इस बात का भी पता लगा रहे हैं कि ये पॉलिथीन कहां से लाई गई थी, ताकि उस संस्थान पर भी कार्रवाई की जा सके।

Leave a reply