केंद्र सरकार का बजट गरीब उत्थान पर केंद्रित, उज्जैन में रोप-वे के लिए 100 करोड़ भी- सांसद
केंद्र सरकार द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए पेश किए गया बजट में गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी समूह के उत्थान पर केंद्रित हैं। बजट में मप्र में विशेष रूप से गरीब कल्याण इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन और रोजगार सृजन पर ध्यान दिया गया हैं। उज्जैन के रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक बनने वाले 1.762 किमी रोप-वे के विकास के लिए 100 करोड़ भी बजट में आवंटित किए गए हैं। ये बात सांसद अनिल फिरोजिया ने कही।
वे सोमवार को केंद्र सरकार के बजट को लेकर मीडिया से चर्चा कर रहे थे। उज्जैन उत्तर के विधायक ने कहा कि भाजपा द्वारा शहर में हर घर तिरंगा अभियान 11 अगस्त से शुरू किया गया है, जो 15 अगस्त तक चलेगा। इसके तहत कई गतिविधियां हो रही हैं। नगराध्यक्ष विवेक जोशी ने कहा कि अभियान के तहत नगर में 20 हजार ध्वज लगाने का लक्ष्य है।
इधर हर घर तिरंगा अभियान के प्रभारी सत्यनारायण खोईवाल ने बताया कि सोमवार को शहर के 22 स्थानों पर महापुरुषों व वीर सपूतों की प्रतिमा स्थलों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाया गया। 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा के आह्वान के लिए 13 अगस्त की शाम 5 बजे युवा मोर्चा की तिरंगा यात्रा (बाईक रैली) पंडित दीनदयाल प्रतिमा से क्षीर सागर तक निकलेगी। 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मरण दिवस पर प्रदर्शनी एवं परिचर्चा शाम 4 बजे से सिंधी समाज की धर्मशाला सिंधी कॉलोनी पर होगी।