रामघाट पर 2 लोगों को डूबने से बचाया
सोमवार की सुबह शिप्रा तट स्थित रामघाट पर बांदा (उत्तर प्रदेश) से आए 37 वर्षीय रमेश कुमार नामक व्यक्ति ने आत्महत्या के इरादे से नदी में छलांग लगा दी। जिसे डूबता देख घाट पर तैनात होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ जवान महेश सोलंकी एवं हेमेंद्र सिंह ने वर्दी में ही नदी में छलांग लगाकर उसे सकुशल बाहर निकाला। वहीं दोपहर को देवास निवासी 18 वर्षीय संतोष स्नान के दौरान रामघाट पर गहरे पानी में जाने से डूबने लगा। जिसे होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ के जवान रामकिशन पंवार ने सकुशल बचाया।