दो हजार कावड़ यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर नि:शुल्क दवाइयां दी
भारत विकास परिषद उज्जैन शाखा द्वारा रविवार को इंदौर रोड स्थित गार्डन में करीब दो हजार कावड़ यात्रियों का स्वागत कर स्वास्थ्य परीक्षण नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया। डॉ. चिन्मय चिंचोलीकर, डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. टीएस खालसा, डॉ. रत्ना खालसा डॉ. राकेश भार्गव, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. आरएस दानगढ, डॉ. राजेंद्र मजावदिया, डॉ. राजेंद्र बंसल आदि ने सेवा दी।
इस अवसर सचिव प्रवीण पांचाल, कोषाध्यक्ष पद्माकर मुले, राहुल भटनागर, संजीव गंगवाल, शैलेष नाटाणी आदि मौज्ूद थे। शाखा सदस्यों के साथ पारिवारिक वातावरण में रोचक हाऊजी का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। संचालन प्रवीण खंडेलवाल ने किया।