top header advertisement
Home - उज्जैन << नालों पर अतिक्रमण, पानी की निकासी नहीं हो रही

नालों पर अतिक्रमण, पानी की निकासी नहीं हो रही


क्षेत्र के लोगों की समस्याओं के निराकरण में लगाए गए शिविर के बाद भी समस्याएं दूर नहीं हो पा रही है। निगम अफसर मौके पर जाकर समस्याएं तक नहीं देख रहे हैं। यही वजह है कि पानी जमा होने से गंदगी फैल रही और मच्छर पनप रहे है। बारिश के पानी का जमाव होने और ड्रेनेज का पानी भरने की मुख्य वजह नालों पर निर्माण और अतिक्रमण है। इसके चलते पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।

नगर निगम ने बारिश के पहले नालों की सफाई और नालों पर हुए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई तो की लेकिन इंदौर रोड क्षेत्र में नाले पर हुए अतिक्रमण को छोड़ दिया गया। इंदौर रोड पर बसंत विहार के कार्नर पर ही नाले अतिक्रमण किया हुआ है।

सर्विस रोड पर बने गार्डन के सामने भी जल भराव की समस्या बनी हुई है। महामृत्युंजय द्वार से लेकर हनुमान मंदिर रोड, बसंत विहार तक नालों पर अतिक्रमण किया हुआ है। तारामंडल के पीछे बसंत विहार सी सेक्टर में व आनंद नगर में जलभराव की समस्या बनी रहती है। पुलिस लाइन गेट से महानंदा नगर तक लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है, जिससे जलजमाव हो जाता है।

इधर महापौर मुकेश टटवाल का कहना है कि घनी आबादी वाले और व्यावसायिक क्षेत्र में सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य प्लानिंग के तहत किया जाएगा। इसके लिए निगम के इंजीनियर और अधिकारियों का आदेश दिए हैं। नालों पर इस तरह से पक्के निर्माण कर लिए, जिससे उनकी सफाई भी नहीं हो पाती।

ड्रेनेज का पानी सड़कों पर जमा हो रहा इंजीनियरिंग कॉलेज में जल जमाव व ड्रेनेज के पानी भरने की समस्या विकराल रूप लेती जा रही है, जिसके लिए वार्ड पार्षद प्रतिनिधि करण परमार निगम अफसरों को समस्या से अवगत भी करवाया जा चुका है।

इसके बाद भी पानी की निकासी के इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं। इंदौर-उज्जैन फोरलेन पर बनाई गई सर्विस रोड पर नाले का निर्माण तो किया गया लेकिन उनकी कनेक्टिविटी पूरी नहीं दी गई यानी नाले के पानी की प्रॉपर निकासी नहीं की गई। ऐसे में बारिश और ड्रेनेज का पानी रिवर्स होकर आ रहा है, जिससे इंजीनियरिंग कॉलेज तिराहा के समीप जलजमाव हो रहा है।

Leave a reply