उज्जैन में आजादी के जश्न से पहले निकलेगी तिरंगा यात्रा:महाकाल मंदिर भी सजेगा तीन रंगों से
उज्जैन में बुधवार को हर घर तिरंगा घर-घर तिरंगा अभियान के तहत विशाल तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। आजादी के जश्न के लिए उज्जैन में तैयारी शुरू हो गई है।
78वें स्वतंत्रता दिवस के पूर्व 14 अगस्त को देशभक्ति की अलख जगाने एवं आजादी का जश्न मनाने के लिए नगर निगम द्वारा क्षीरसागर स्टेडियम से लेकर शहीद पार्क तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सभी शहरवासी शामिल होकर इस यात्रा को सफल बनाएंगे।
सोमवार को मेला कार्यालय पर महापौर मुकेश टटवाल, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त आशीष पाठक, जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित हुई। जिसमें आयोजन को लेकर चर्चा की गई। साथ ही हर बार की तरह इस बार भी महाकाल मंदिर को भी तीन रंगों से सजाया जाएगा। मंदिर पर भी तिरंगा फहराया जाएगा।