top header advertisement
Home - उज्जैन << शिव-हनुमान मंदिर में शिव महापुराण

शिव-हनुमान मंदिर में शिव महापुराण


चिकित्सालय मार्ग शिव हनुमान मंदिर पर 7 अगस्त से चल रही शिव महापुराण में सोमवार को छटवें दिन शिव सती के विवाह और उनके वियोग के प्रसंग का विवरण कथावाचक सुबोध स्वामी ने किया।विधायक डॉ. चौहान ने कथा का श्रवण किया और आरती का लाभ लिया।7 अगस्त से शुरू हुई कथा का समापन 21 अगस्त को यज्ञ पूर्णाहुति के साथ समाप्त होगा। प्रतिदिन मंदिर परिसर में दोपहर दो से शाम पांच बजे तक कथा का वाचन होता है। सोमवार कथा के छटवें दिन कथावाचक सुबोध स्वामी ने शिव सती विवाह और उनके वियोग के प्रसंग को प्रस्तुत किया।दक्ष प्रजापति द्वारा किए यज्ञ और शिव के गण वीरभद्र का यज्ञ को भंग कर दिए जाने की कथा का वाचन भी किया। सोमवार को विधायक डॉ. तेजबहादुर सिंह चौहान कथा में शामिल हुए और कथा पश्चात हुई आरती का भी लाभ लिया।

Leave a reply