सीधी जिले के जनजातीय कलाकारों ने दी लोक नृत्य घसिया बाजा की अद्भुत प्रस्तुति
उज्जैन- भगवान श्री महाकालेश्वर की सवारी में सीधी जिले के जनजातीय कलाकारों की लोक नृत्य घसिया बाजा की
अद्भुत प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोहा। भगवान शिव की बारात में दानव, मानव, भूत-प्रेत, भिन्न भिन्न तरह के
जानवरों द्वारा द्वारा किए गए नृत्य और करतबों को सीधी के श्री उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व जनजातीय कालकारों द्वारा
नृत्य के रूप में प्रस्तुत किया। कलाकारों ने बंडी, पजामा, कोटी, वेषभूषा धारण कर गुदुम बाजा, डफली, शहनाई,
टिमकी, मांदर, घुनघुना वाद्य यंत्र पर अद्भुत प्रस्तुति दी।