top header advertisement
Home - उज्जैन << शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन में नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन

शासकीय माधव विज्ञान महाविद्यालय, उज्जैन में नशा मुक्त भारत अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन


उज्जैन- शासकीय  माधव विज्ञान महाविद्यालय (देवास रोड़),उज्जैन की  राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा परिसर में नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत शपथ एवम जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्य डॉ अर्पण भारद्वाज के मार्गदर्शन में  हुआ l सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डा अर्पण भारद्वाज द्वारा नशे के दुष्प्रभाव से स्वयंसेवकों को अवगत कराया एवम नशे से दूर रहने की अपील की l   डाॅ. हरीश व्यास द्वारा नशा मुक्ति की शपथ दिलवाई तत्पश्चात डाॅ. प्रदीप लाखरे (एन.एस.एस. जिला संगठक) , ने छात्रों से एक जुट होकर यह संदेश समाज में देने के लिए प्रेरित किया l रैली, पोस्टर एवम नाटक का भी आयोजन किया गया l इस अवसर पर डाॅ. कल्पना सिंह , डा अजय सक्सेना, डाॅ. शशि जोशी  एवं कई छात्र/छात्राओं के सक्रीय भागीदारी की।

Leave a reply