खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) प्रोग्राम में 2211 खिलाड़ियों ने लिया भाग
उज्जैन- खेलो इंडिया योजना का लाभ ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तक पहुँचाने के लिए युवा
मामले और खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा खेलो इंडिया राइजिंग टेलेंट आइडेंटिफिकेशन (KIRTI) के
अंतिम दिन कुल 2211 खिलाड़ियों ने भाग लिया। भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती प्रशिक्षक एवं
समन्वयक श्री हरीश राजौरा ने बताया की अंतिम दिन जिले में पांच खेल अनुशासनों वॉलीबॉल, एथलेटिक्स,
खो खो, कबड्डी और कुश्ती में चल रहे थे, जिसमें चार खेल कुश्ती, कबड्डी, खो खो और वॉलीबॉल क्षीर
सागर खेल मैदान में एवं एथलेटिक विजयाराजे सिंधिया सिंथेटिक ट्रैक नानाखेड़ा मै निरंतर चल रहे थे।
इसमें 9 से 18 वर्ष के बालक/बालिका भाग ने भाग लिया, जिसमें विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के द्वारा
बारीकी से टेस्ट लिए गए, जिसमें जनरल टेस्ट एवं स्पेसिफिक टेस्ट शामिल थे। समन्वयक श्री राजौरा ने
बताया कि निर्णायक मंडल में सर्वश्री लीलाधर जाधव, मोतीलाल डांगरे, मनोहर गिरजे, अब्दुल वहाब, अनिल
निकम, प्रलय जोशी, निर्दोष जोशी, दिनेश चौबे, दिलीप सिंह चौहान, वीरेंद्र निश्चित, अरूण यादव, मोहसिन
खान, गोविंद सूर्यवंशी, घनश्याम मकवाना, संदीप रायकवार एवं इनकी टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान
निभा कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया। साथ ही श्री गणेश बागड़ी ने
विशेष सहयोग प्रदान किया। आभार भारतीय खेल प्राधिकरण के कुश्ती प्रशिक्षक श्री गौरव आर्य ने व्यक्त
किया। यह जानकारी समन्वयक ‘साई’ कुश्ती प्रशिक्षक हरीश राजोरा ने दी।